CM योगी ने PM आवास योजना के 2,00,853 लाभार्थियों के खाते में किए 1341.17 करोड़ रुपए ऑनलाइन हस्तांतरण, देखें LIVE

Daily Samvad
2 Min Read

yogi adityanath

डेली संवाद, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2,00,853 लाभार्थियों को 1,341.17 करोड़ रुपए की धनराशि ऑनलाइन हस्तान्तरित की। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि योजना के सभी लाभार्थियों को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।विश्वास व्यक्त करता हूं कि आप सभी अन्य लोगों को भी इस योजना के साथ जुड़ने हेतु प्रेरित करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आज बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।विगत साढ़े 04 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगभग 40 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए हैं।शहरी क्षेत्र में 17.16 लाख से अधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, जिनमें से 8.65 लाख आवास बनकर तैयार भी हो चुके हैं।

जरुरतमंदों को योजना का लाभ देना हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक पात्रता श्रेणी में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर एक आवास अवश्य उपलब्ध करा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराने के प्रयास प्रारंभ हुए, परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि इसमें नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ।मलिहाबाद नगर पंचायत को प्रथम व हरिहरपुर नगर पंचायत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला, देखें

https://youtu.be/-C_noX973Zk













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *