डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के पास लांबड़ा से बड़ी खबर है। यहां एक गौशाला संचालक ने पुलिस अफसर और कांग्रेसी विधायक से तंग आकर जहर की पूरी बोतल पी ली। जिससे उसकी हालत नाजुक है। उक्त व्यक्ति ने फेसबुक लाइव होकर जहर पिया और इसे वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक करतारपुर से कांग्रेसी विधायक सुरिंदर चौधरी और पुलिस अधिकारी पुष्प बाली से परेशान होकर लांबड़ा के धर्मपाल बख्शी ने जहर पी लिया। फेसबुक लाइव होकर गौशाला संचालक धर्मपाल बख्शी ने अपनी मौत के लिए विधायक सुरिंदर चौधरी, पुलिस अधिकारी पुष्प बाली और कुछ भूमाफिया को जिम्मेदार बताया है।
लांबडा के धर्मपाल बख्शी ने फ़ेसबुक पर लाईव होकर सुसाईड करने की कोशिश की। इस व्यक्ति ने ज़हर की पूरी बोतल पी ली। गंभीर हालत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक है। फेसबुक लाइव पर बख्शी ने आरोप लगाया कि उसकी गौशाला की जमीन औऱ हनुमान मंदिर की जमीन पर विधायक सुरिंदर चौधरी और पुष्प बाली कब्जा करना चाहते हैं।
कांग्रेसी MLA और Police अफसर से तंग आकर गौशाला संचालक ने Facebook Live होकर पिया जहर
https://youtu.be/3JQHbc_Beog







