डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों से परेशान आकर एक मजदूर ने खुदकुशी करनी चाही। परेशान मजदूर ने अपना सिर जमीन पर पटक पटक कर लहुलुहान कर दिया। सड़क पर सिर फोड़ कर खुदकुशी कर रहे मजदूर को रोकने की बजाए पुलिस मुलाजिम हंसता रहा। मजदूर को बचाने की बजाए उसके सिर के नीचे अपना जूता लगा दिया। जिससे आस-पास के लोग भड़क उठे।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के अवतार नगर में रहने वाले मोहिंदर रावत साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था। लाल रतन सिनेमा के पास पुलिस ने कोविड टेस्ट के लिए रोक लिया। मोहिंदर रावत बार-बार कहता रहा था कि उसे कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं। बावजूद इसके पुलिस जबरन उसे घसीटते हुए टेस्ट कराने के लिए ले गई। जिससे वह गुस्से में आ गया और जमीन पर सिर पटकने लगा, उसने कहा कि पुलिस और सेहत विभाग उसे परेशान कर रही है, जिससे वह खुदकुशी कर लेगा।
उधर, मजदूर को सड़क पर सिर पटकते देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। उसे किसी तरह से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों ने कहा कि पुलिस वाले की गुंडागर्दी से आज एक मजदूर खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो रहा था, जिसे लोगों ने बचा लिया। जबकि पुलिस मुलाजिम उसे बचाने की बजाए अपना जूता उसके सिर के नीचे लगा रहा था।
Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला। बिजली मुद्दे पर फिर साधा निशाना, देखें
https://youtu.be/-C_noX973Zk







