सुखबीर बादल का दावा, पंजाब में शिअद-बसपा की बनेगी सरकार, हर ब्लाॅक में 5000 छात्रों की संख्या वाले स्कूल खोलेंगे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, समराला
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की कि आगामी शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी ब्लाॅकों में 5000 छात्रों के लिए स्कूल स्थापित करेगी। उन्होने इस सीट से पार्टी के उम्मीदवारी के रूप में परमजीत सिंह ढ़िल्लों की उम्मीदवारी की भी घोषणा की।

बड़ी संख्या में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक स्कूल 10 से 15 ब्लाॅक के गांव की शैक्षिक जरूरत पूरा करने में सक्षम होगा। ‘‘ इस कदम उददेश्य इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ नवीनतम शैक्षिक उपकरण प्रदान करना है। इस कदम से जैसा कि अब कई गांवों के स्कूलों में अध्यापकों की कमी पाई जाती है, शिक्षकों की कोई कमी न होने को सुनिश्चित करना है’’।

जिले में 500 बिस्तरों के अस्पताल भी खोलेंगें

सरदार बादल ने कहा कि हम राज्य के प्रत्येक जिले में 500 बिस्तरों के अस्पताल भी खोलेंगें’’। शिक्षा और स्वास्थ्य पहलकदमीत्र पर होंगें। सरदार बादल ने कहा कि गठबंधन सरकार सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए पेशेवर शैक्षिक संस्थानों में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करेगी। उन्होने कहा कि इसके लिए शुल्क सरकार खर्चा उठाएगी। उन्होने यह भी घोषणा की कि सभी छात्र 10 लाख रूपये के शिक्षा कर्जा के पात्र होंगें और सभी परिवारों को राज्य द्वारा 10 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा कवर दिया जाएगा।

किसानों को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेस सराकर ने किसानों को कोई टयूबवेल कनेक्शन जारी नही किया है। ‘‘ हमने निर्णय लिया है कि उन सभी किसानों के को टयूबवेल जारी करने का फैसला लिया है, जिनके पास टयूबवेल नही है’’। उन्होने राज्य में दूध, सब्जियां और फलों पर न्यूनतम मूल्य घोषित किया जाएगा। ‘‘ यदि किसी बात के कारण किसान अपनी उपज नही बेच पा रहे हैं तो राज्य उनके नुकसान की भरपाई करेगा’’।

कांग्रेस सरकार ने लोगों के समाज भलाई के कार्यों को कैसे रोक दिया है, के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि काटे गए नीले कार्ड जारी किए जाएंगें। ‘‘ अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति दोबारा शुरू की जाएगी’’। उन्होने यह भी बताया कि बीपीएल परिवारों की महिला प्रमुख को 2000 रूपये प्रतिमाह अनुदान की हकदार होगी। ‘‘ कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पूरी तरह से रोके गए विकास को दोबारा शुरू किया जाएगा’’।

Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला, देखें

https://youtu.be/-C_noX973Zk










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *