यूपी के बलरामपुर में बाढ़ पीड़ितों की परेशानी से बेपरवाह है जिला प्रशासन

Daily Samvad
2 Min Read

डा. संजय शुक्ला
डेली संवाद, बलरामपुर
पचपेड़वा ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से टापू बने हैं। प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की संवेदना ओं के प्रति मूकदर्शक बना है। यदि शीघ्र ही बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई गई तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर एसपी यादव ने बताया कि लाल बैरिया खादर को हर गड्डी माधवानगर खादर भगवानपुर खादर गौरा भारी पर सोना समेत बीते दिनों भारी बारिश व पहाड़ी नदी नालों के उफान से जल मग्न हो गए हैं। प्रशासन ने अभी तक इस गांव में ना तो नाव भेजी है और ना ही कोई राहत सामग्री। लोग भूखे रहने को मजबूर हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। दूसरी तरफ करवाना बांध तथा भोजपुर और म्हारी बांध के पास बाढ़ खंड विभाग द्वारा कराए गए कटाव रोधी कार्यों की 2 सदस्य टीम जांच करेगी।

विदित हो कि गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री तथा जल शक्ति मंत्री से बाढ़ खंड द्वारा कराए गए करोड़ों रुपयों के प्रोजेक्ट की जांच कराने की मांग की थी। इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने करवाना भोजपुर तथा महरी में बाढ़ खंड द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए एसडीएम तुलसीपुर विनोद सिंह एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अनिल कुमार राकेश की टीम गठित की है।

Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=-C_noX973Zk&t=21s















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *