डेली संवाद, जालंधर
जालंधर देहाती के इलाक़े लांबडा मे गौशला चलाने वाले धर्मवीर बक्शी उर्फ धम्मा द्वारा पंजाब पुलिस के सी.आइ.ए -1 स्टाफ़ के इंचार्ज पुष्पबाली व करतारपुर से कांग्रेस विधायक सुरिंदर चौधरी द्वारा राजनीतिक, शासनिक, प्रशासनिक एवं पुलिसिया दबाव डालकर सामाजिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने के चलते ज़हर पी कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले मे पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने विधायक, एस.एच.ओ समेत सभी दोषियों पर सख़्त क़ानूनी कारवाई करने की लिखित शिकायत की है।
अशोक सरीन ने ड़ी.जी.पी पंजाब दिनकर गुप्ता को कर उसकी कापी चीफ जस्टिस पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री पंजाब अमरिंदर सिंह, चेयरमैन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, जिला सैशन जज रंदीप कौर रंधावा, लाबंडा के इलाक़ा मैजिस्ट्रेट, आइ.जी जालंधर रेंज कस्तूब शर्मा, एस.एस.पी जालंधर देहाती नवीन सिंगला को भेज कर इंसाफ़ देने व भविष्य मे दोबारा किसी राजनेता व पुलिस अधिकारी के निजी स्वार्थों के चलते इस तरह की घटना ना घटे उसके लिए क़ानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।
अनमोल भाटिया ने आत्महत्या कर ली थी
सरीन ने अपने पत्र मे ड़ी.जी.पी को लिखा की इस तरह की घटना जालंधर मे दूसरी बार दूसरे कांग्रसी विधायक के जुल्मों के चलते घटी जिसकी वजह से शहर मे दूसरे युवक ने आत्महत्या की है। इस घटना से पहले जालंधर में विधायक व कांग्रेसी नेताओ के जुल्मों के चलते मक़सूदा इलाक़े मे 35 वर्षीय नौजवान अनमोल भाटिया ने आत्महत्या कर ली थी।
अब पंजाब मे कांग्रेस के विधायक जनता के रक्षक नहीं भक्षक बन कर कार्य कर रहे है। सरीन ने कहा पुलिस व राजनीतिक जुल्मों के चलते गौसेवक धम्मा का मरना एक दुखदाई घटना की उदाहरण है ऐसी दर्जनो घटनायें पंजाब मे हर रोज घट रही है। इस घटना की वजह से हिंदू समाज मे काफ़ी रोष एवं गुस्से की लहर चल पड़ी है। इस घटना मे बक्शी परिवार को इंसाफ़ व आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ा वो हम सब समाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों को एकजुट करके करेंगे।
Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला
https://youtu.be/-C_noX973Zk







