नई दिल्ली। सुबह-सुबह दो सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। एक हादसा कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ जहां तेज रफ्तार ऑडी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे- बहू समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा राजस्थान के नागौर में हुआ जहां एक क्रूजर और ट्रक के बीच टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई।
बिजली के खंभे से टकराई ऑडी कार
कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार 2 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे और बहू की मौत हो गई। इस हादसे में तमिलनाडु की होसुर सीट से डीएमके पार्टी के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हुई है।
ऑडी कार के परखच्चे उड़ गए हैं। जो तस्वीर आई है उसको देखकर हादसे का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। कार का पहिया गायब है और पूरी तरह से परखच्चे उड़े हुए हैं। हादसा किस कदर था कि इसमें सवार सभी लोग मारे गए हैं।
Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला
https://youtu.be/-C_noX973Zk