मशहूर सिंगर उदित नारायण जालंधर की कोर्ट में हुए पेश, 3.15 करोड़ के घपले में दी गवाही, IAS अफसर समेत इन लोगों पर दर्ज हुआ था मामला

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) शहीद-ए-आजम भगत सिंह के समारोह में फंड हेराफेरी करने के मामले में जालंधर की एक अदालत में पेश हुए। इस दौरान उनके वकील संजीव बंसल भी मौजूद रहे। बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण सरकारी फंडों की हेराफेरी के मामले में जालंधर की कोर्ट में पेश हुए हैं।

साल 2011 में नवांशहर में करवाए शहीद-ए-आजम भगत सिंह जन्म शताब्दी समारोह के दौरान सरकारी फंडों में हेराफेरी का मामला सामने आया था। जिसमें तत्कालीन डिविजनल कमिश्नर स्वर्ण सिंह, जेएस एंटरप्राइजेज के मालिक विकास मेहरा निवासी फरीदाबाद, संजय निवासी फरीदाबाद और सतवीर सिंह बाजवा निवासी चंडीगढ़ को नामजद किया गया था। इस मामले में गवाही के लिए उदित नारायण जालंधर में जिला व सेशन जज रुपिंदरजीत चहल की अदालत में पेश हुए।

कोर्ट में उदित नारायण ने दी गवाही

एडवोकेट संजीव बंसल के मुताबिक उदित नारायण इसी केस में गवाही थी। उदित नारायण ने अदालत को बताया कि उन्हें इस समागम में बुलाने के लिए एक लाख रुपए तय हुए थे। इतनी ही रकम का चेक भी उन्हें दिया गया था। इसके अलावा 12 लाख रुपए उनकी टीम को दिए गए थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *