दविंदर डीके/विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UCPMA) के चुनाव में एक बार फिर से डीएस चावला ने बाजी मारी है। जबकि अवतार सिंह भोगल पीछे रह गए हैं। डीएस चावला एक बार फिर से प्रधान बन गए हैं। डीएस चावला खेमे में खुशियां है। डीएस चावला ने 696 वोट लेकर भोगल को हरा दिया।
कुल 1668 मतदाताओं वाले यूसीपीएमए के चुनाव में 1362 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। इसके बाद काउंटिंग शुरू हुई, देर शाम काउंटिंग खत्म होने तक डीएस चावला को कुल 696 वोट पड़े, जबकि अवतार सिंह भोगल को 652 वोट पड़े हैं। जिससे चावला 44 वोटो से चुनाव जीत गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से यूसीपीएमए के चुनाव को लेकर लुधियाना की इंडस्ट्री में काफी उथल पुथ मचा हुआ था। इंडस्ट्रियलिस्ट्स दो खेमे में बंट गए थे। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी चिंतित था। लेकिन मतदान शांतिपूर्वक रहा।