दविंदर डीके/विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UCPMA) का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कुल 1668 मतदाताओं वाले यूसीपीएमए के चुनाव में 1362 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। देर शाम परिणाम आएगा। इसे लेकर दोनों खेमे में उथलपुथल मचा हुआ है।
युनाइटेड अलाएंस ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार अवतार सिंह भोगल और दूसरी प्रधानपद के उम्मीदवार डीएस चावला और उनकी टीम पूरी तरह से चुनाव में शांत दिखे। इस दौरान दोनों खेमों के इंडस्ट्रियलिस्ट्स अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वत है। प्राजोइडिंग अफसर का कहना है कि काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से यूसीपीएमए के चुनाव को लेकर लुधियाना की इंडस्ट्री में काफी उथल पुथ मचा हुआ था। इंडस्ट्रियलिस्ट्स दो खेमे में बंट गए थे। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी चिंतित था।







