Gurdas Maan पर FIR दर्ज होने से गुस्साए बाबा मुराद शाह के समर्थकों ने नकोदर रोड किया जाम, सिख नेता पर FIR की मांग, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान पर एफआईआर दर्ज होने से गुस्साए नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह समर्थकों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नकोदर में रोड जाम करते हुए समर्थकों ने डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को अपशब्द कहने वाले सिख नेता परमजीत अकाली पर केस दर्ज करने की मांग की है।

पंजाब में गुरदास मान और सिखों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरदास मान ने डेरा बाबा मुराद शाह के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया था। जिसका सिख संगठनों ने विरोध किया। जिससे पुलिस ने गुरदास मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

इसके खिलाफ आज गुरदास मान के समर्थकों ने नकोदर रोड जाम कर दिया। नकोदर डेरा समर्थकों का आरोप है कि इसी दौरान परमजीत सिंह अकाली ने डेरे के लाडी शाह जी को अपशब्द कहे। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिससे मामला बढ़ता जा रहा है।

गुरदास मान ने हाथ जोड़ व कान पकड़कर माफी मांग ली

आपको बता दें कि पंजाबी गायक गुरदास मान नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। अगस्त के सालाना मेले के दौरान स्टेज से उन्होंने लाडी शाह को गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया था। इसकी वीडियो वायरल हुई तो सिख संगठनों ने गुरु का अपमान बताया। हालांकि विवाद बढ़ने पर गुरदास मान ने हाथ जोड़ व कान पकड़कर माफी मांग ली।

गुरदास मान ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ एक ही बात कहनी थी कि लाडी शाह जी व गुरु अमरदास जी भले परिवार से संबंधित हैं। वह कभी भी गुरु का अपमान नहीं कर सकते। इसके बावजूद सिख संगठन अड़े रहे और पुलिस को धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करना पड़ा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *