डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक की लाश खेत में मिली है। खेत मालिक आज सुबह जब अपने खेत में पहुंचे तो लाश देख कर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। जिसके बाद दकोहा चौकी पुलिस खेत में पहुंची।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में गांव जोहलां मोड़ के एक किसान ने फोन किया कि उनके यहां खेत में युवक की लाश पड़ी है। इसके बाद दकोहा पुलिस चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से जख्म मिला है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। फिलहाल युवक की शिनाख्त कराई जा रही है ताकि उसके कत्ल की गुत्थी सुलझ सकी। पुलिस ने शव की जांच की तो उसके दोनों हाथ पर टैटू बने हुए थे। एक हाथ में R लिखा हुआ था। वहीं, दूसरे हाथ पर मां-बेटे की फोटो बनी हुई थी और उसमें सुखविंदर कौर लिखा हुआ था।
योगी राज में दम, काम ज्यादा बातें कम, देखें VIDEO
https://youtu.be/kNvYHrmdFmM