डेली संवाद, जलालाबाद
पंजाब के जलालाबाद में हाई अलर्ट के दौरान धमाका हुआ है। धमाके में एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 जख्मी हो गया है।
बताया जा रहा है कि जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के पास यह धमाका एक बाइक में हुआ है, जिससे बाइक सवार के चिथड़े उड़ गए। हादसे में पास से गुजर रहे एक राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
हादसे का कारण अभी नहीं पता चल सका है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पंजाब में लगातार आतंकियों की धरपकड़ जारी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया है।







