जालंधर में कार सवार लुटेरों ने महिला को लूटा, जबरन कार में बिठाया, फिर लूट कर हुए फरार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के फुटबॉल चौक पर दिनदहाड़े कार सवार लुटेरों ने 60 वर्षीय महिला को लूट लिया। लुटेरों ने उन्हें जबरन लिफ्ट दी और फिर हाथ से सोने की चूड़ियां निकालकर धक्का देकर बाहर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकले। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के बयान लेने के बाद अब लुटेरों व उनकी गाड़ी की पहचान के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

शास्त्री नगर की रहने वाली शशिबाला ने बताया कि वह बेटी से मिलने अमृतसर गई थी। बुधवार दोपहर वह जालंधर लौटी। बस स्टैंड से वह ऑटो में फुटबॉल चौक तक आ गई। यहां बेटे ने उसे लेने आना था लेकिन काफी देर तक बेटा नहीं आया। इसके बाद वह रिक्शे वाले से उसे शास्त्री नगर छोड़ने की बात करने लगी। इतनी देर में उनके पास एक कार आकर रुकी।

कार में दो महिलाएं व एक पुरुष सवार था। महिला ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि वह यहां क्यों खड़ी है। जब शशिबाला ने बताया कि उसका बेटा लेने आ रहा है तो वह बोलीं कि उनका बेटा कार में है। उसे घर छोड़ देते हैं। वह कार के करीब गई तो कार में बेटा नहीं कोई और था। उसने पूछा तो इतनी देर में उन्होंने धक्का देकर उसे कार में बिठा लिया। इसके बाद उसके कंधे पर कहीं जोर से दबाया और वह अचानक सुधबुध खो बैठी।

Haryana Police का रिश्वतखोर चेहरा। सरेआम घूस की वसूली। देखें

https://youtu.be/3ZDYvpTBosA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *