डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना द्वारा आयोजित तीसरे राज्य स्तरीय वर्चुअल किसान मेले का उद्घाटन किया। वर्चुअल किसान मेले के शुभारंभ के दौरान कैप्टन ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के समर्थन में #NoFarmers_NoFood बैज पहना। उन्होंने यह बैज लगाकर ही मेले का उद्घाटन किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश में रोष प्रदर्शन न करने की अपील की थी। उनके इस बयान पर राजनीति गरमा गई थी। विपक्ष के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने भी उनके इस बयान का विरोध किया था।
कैप्टन ने कहा था कि इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार व यहां के लोग पहले ही किसानों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। होशियारपुर के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव मुखलियाणा में 13.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी कॉलेज का नींव पत्थर रखने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब के लोग तो पहले ही किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, इसलिए किसानों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश में प्रदर्शन करने से गुरेज करना चाहिए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में 113 स्थानों पर किसान धरने पर बैठे हैं। यह किसी भी तरह प्रदेश के हित में नहीं है, क्योंकि इससे प्रदेश की आर्थिक तरक्की पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा में जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें करिए लेकिन 113 जगहों पर पंजाब में धरने पर बैठना और पंजाब की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का कोई फायदा नहीं है।
नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें
https://youtu.be/HPb37nJMGtY







