डेली संवाद, जालंधर
श्री सिद्ध बाबा सोडल महाराज जी के मेले को मुख्य रखते हुए वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा ने मंदिर परिक्रमा एवं मंदिर मार्ग पर जितनी भी लगी एलईडी लाइटें उसे रिपेयर एवं नए लगाने के लिए एसडीओ प्रशांत कुमार के साथ क्षेत्र का दौरा किया। पार्षद दीपक शारदा ने बताया कि इस बार नगर निगम के सहयोग से 24 घंटे पानी की सप्लाई एवं मंदिर के आसपास के सभी क्षेत्रों में लाइटें ठीक ठाक मिलेंगी।
क्योंकि मेले में भक्तों का दूर-दूर से आना व गलियों से गुजरना लगा रहता है कई बार भक्तों को लाइट ना ठीक होने के कारण बहुत समस्या होती थी वह समस्या इस बार हमारे विधायक बाबा हेनरी, मेयर नगर निगम जगदीश राज राजा एवं नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा के सहयोग से लाइटों की समस्या को हल करवाया।
पार्षद दीपक शारदा ने कहा कि इस बार मंदिर परिसर में किसी भी तरह की गंदगी ना फैले इसके लिए डस्टबिन मंदिर परिसर में रखे गए हैं और मंदिर में सफाई का खास ध्यान रखा गया है पार्षद दीपक शारदा ने सभी बाबा जी के भक्तों से अपील की है कि आप सब सफाई का खास ध्यान रखें और कूड़े को नगर निगम द्वारा रखे गए डस्टबिन में ही डालें ताकि बाबा जी का मंदिर परिसर साफ सुथरा रहे और मेला अच्छे रूप से चलता रहे।
नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें
https://youtu.be/HPb37nJMGtY