डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के सियासी हलके से बड़ी खबर आ रही है। विधायकों के साथ मीटिंग के बाद बड़ा फैसला हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ देर में मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कमलनाथ को फोन किया है। कमलनाथ को फोन कर के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज यह क्लेश खत्म करवाओ, नहीं तो वे खुद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज शाम कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस की सियासत पूरी गरम है।