पंजाब सीएम बनते ही चरणजीत चन्‍नी का बड़ा फैसला, दो IAS अधिकारियों का किया तबादला, कहा – ‘किसानों पर आंच आई, तो मैं अपना गला आगे कर दूंगा’

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) चन्नी ने मुख्यमंत्री पद (Punjab CM) की शपथ ले ली है। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद चन्नी ने कहा कि अगर किसानों पर आंच आएगी तो मैं अपना गला आगे कर दूंगा। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून (Three Farm Laws) वापस होने चाहिए।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और ओम प्रकाश सोनी (Om Prakash Soni) ने मंत्री पद की शपथ ली है जिन्हें डेप्युटी सीएम बनाया जाएगा। इनमें से एक चेहरा हिन्दू और दूसरा चेहरा सिख समुदाय से है। अब बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) से मिलने जाएंगे।

चन्‍नी ने बदले मुख्‍यमंत्री के सेक्रेटरी

चरणजीत सिंह चन्‍नी के सीएम बनने के बाद पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सचिव और विशेष प्रमुख सचिव को बदल दिया गया है। इनवेस्‍टमेंट प्रमोशन में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल और खाद्य मामलों में सचिव राहुल तिवारी को उनकी जगह दी गई है। पंजाब सीएम का पद छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के कई करीबी अफसरों ने भी पद छोड़ दिए हैं। सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार पदमुक्त हो गए हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *