हाउस ऑफ कॉमन्स में भारतीय मूल के नागरिकों का एक बार फिर से जलवा, कनाडा में पंजाबियों ने जीते चुनाव

Daily Samvad
2 Min Read

कुलतरण सिंह अटवाल, कनाडा
हाउस ऑफ कॉमन्स में भारतीय मूल के नागरिकों का एक बार फिर से जलवा होगा। कनाडा के चुनाव में भारतीय-कनाडाई समुदाय के 18 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद यह तय हो गया कि जस्टिन ट्रूडो फिर से कनाडा के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हाल ही में भंग हुए कैबिनेट में शामिल सभी तीन भारतीय-कनाडाई मंत्री विजयी हुए हैं। कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन लगभग 49% वोट शेयर लेकर वैंकूवर दक्षिण से फिर से चुने गए हैं।

हरजीत सज्जन के भाई और आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस AIMTC के प्रधान कुलतरण सिंह अटवाल ने चुनाव जीतने पर भारत और कनाडा के लोगों को बधाई दी है। हरजीत सज्जन के चुनाव जीतने पर पंजाब में ढोल बज रहे हैं। होशियारपुर में जश्न मनाया जा रहा है। इसके साथ ही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के जगमीत सिंह, इंडो-कनाडाई लोगों में मंत्री अनीता आनंद भी चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने ओकविले, ओन्टेरियो से अपनी सीट बरकरार रखी। वहीं, युवा मंत्री बर्दिश चागर ने भी जीत दर्ज की है।

ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के कई मौजूदा सांसद फिर से चुने गए। उनमें से सबसे प्रमुख हैं ब्रैम्पटन वेस्ट से पूर्व संसदीय सचिव कमल खेरा, ब्रैम्पटन नॉर्थ से रूबी सहोटा, ब्रैम्पटन साउथ से सोनिया सिद्धू और पार्कडेल-हाई पार्क से आरिफ विरानी। इसके अलावा सुख धालीवाल ने अपनी सरे-न्यूटन सीट बरकरार रखी, जबकि रणदीप सराय ने सरे से फिर से जीत हासिल की। क्यूबेक में डोरवाल-लाचिन-लासाल से अंजू ढिल्लों को लगातार तीसरी बार जीत हासिल हुई है। ओटावा के पास नेपियन से चंद्र आर्य ने भी इस चुनाव में जीत दर्ज की है।

मुख्यमंत्री चन्नी की पहली कैबिनेट मीटिंग, देखें LIVE

https://youtu.be/w3W62JXdVrg













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *