डेली संवाद, चंडीगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रवीन ठुकराल ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इस ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाले से लिखा गया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बच्चे हैं। राहुल और प्रियंका मेरे बच्चों की तरह हैं…यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। मुझे चोट लगी है। गांधी भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
'Ready to make any sacrifice to stop @sherryontopp becoming Punjab CM. Will pit a strong person against him to ensure his defeat in 2022 Assembly polls. If Navjot Sidhu is CM face, then big thing if @INCPunjab touches double digits': @capt_amarinder @INCIndia pic.twitter.com/1ANcEJy04I
— Raveen Thukral (@Raveen64) September 22, 2021
अमरिंदर सिंह के बगावती सुर एक बार फिर तेज
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं. अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि अगर कांग्रेस सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाती है तो उनके खिलाफ अमरिंदर बड़ा उम्मीदवार खड़ा करेंगे. अमरिंदर ने नई सरकार में सिद्धू को सुप्रीम सीएम बनाने का आरोप भी लगाया. इतना ही नहीं पहली बार अमरिंदर राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर भी खुलकर बोले. अमरिंदर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताया. वहीं उनके सलाहकारों पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने पद पर बने रहने के लिए ही कहा था. उन्होंने कहा, ‘अगर वो मुझसे पद छोड़ने को कहतीं, तो मैं उसी वक्त छोड़ देता.’ उन्होंने कहा, ‘एक सैनिक होने के नाते, मुझे पता है कि कैसे काम करना है।
मैं किसी विधायक को गोवा या दूसरी नहीं ले जाता
उन्होंने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी को कहा था कि वो पंजाब में कांग्रेस को जीत दिलाने के बाद अपना पद छोड़ने को तैयार हैं और किसी और को कमान सौंपने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए मैं लड़ूंगा.’ उन्होंने कहा कि गुप्त तरीके से विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिससे उन्होंने अपमानित महसूस हुआ. कैप्टन ने कहा, ‘मैं किसी विधायक को गोवा या दूसरी नहीं ले जाता।
'@priyankagandhi & @RahulGandhi are like my children…this should not have ended like this. I'm hurt. Fact is the Gandhi siblings are inexperienced & their advisors are clearly misguiding them': @capt_amarinder @INCIndia pic.twitter.com/1XxwGbpKBG
— Raveen Thukral (@Raveen64) September 22, 2021
मैं ऐसा काम नहीं करता. मैं नौटंकी नहीं करता. गांधी भाई-बहन जानते हैं कि ये मेरा तरीका नहीं है.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके बच्चों की तरह है और उनके साथ जो हुआ, उससे वो आहत हैं. कैप्टन ने कहा कि गांधी भाई-बहन अनुभवहीन थे और उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे थे।
उन्होंने अपने सभी राजनीतिक विकल्प खुले होने की बात पर कहा कि वो अपने करीबियों से बात कर रहे हैं. अपनी उम्र बढ़ने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप 40 की उम्र में बूढ़े हो सकते हैं और 80 की उम्र में जवान हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि अपनी बढ़ती उम्र को उन्होंने कभी बाधा के रूप में नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वो 7 बार विधानसभा और दो बार संसद के सदस्य रहे हैं और उनके साथ कुछ सही होना चाहिए था।
फुटपाथ पर कटोरी में पी चाय पीने वाली CM, देखें VIDEO
https://youtu.be/O06aNSbUBY4