केंद्रीय मंत्री बोले- सुधर जाओ, नहीं तो 2 मिनट में सुधार देंगे, फिर बेटे ने किसानों पर चढ़ाई कार, 4 की मौत, भीड़ ने ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला, पढ़ें कब क्या हुआ 

Daily Samvad
3 Min Read

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के एक बयान से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी पर गाड़ियां चला दी गईं, जिससे कई किसानों की मौत हो गई। आरोप है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के काफिले में शामिल उनके बेटे अभिषेक मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी।

लखीमपुर खीरी में रविवार को जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि यहां तिकुनिया में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखा रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने कार चढ़ा दी। इसमें चार किसानों की मौत हो गई। आक्रोशित किसानों ने अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसी तरह आशीष जान बचाकर भाग गया, जबकि उसके ड्राइवर को भीड़ ने पीटकर मार डाला। मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई है।

मंत्री ने ये दिया था बयान

लखीमपुर में संपूर्णानगर क्षेत्र में किसानों ने 26 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को काले झंडे दिखाए थे। मिश्रा एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि किसानों के अगुवा यानी संयुक्त किसान मोर्चा के लोग प्रधानमंत्री मोदी का सामना नहीं कर पा रहे हैं।

अगर हम गाड़ी से उतर जाते तो भागने का कोई रास्ता नहीं मिलता

किसान नेता अजय मिश्रा ने काले झंडे दिखाने वालों के लिए कहा था कि अगर हम गाड़ी से उतर जाते तो उन्हें भागने का कोई रास्ता नहीं मिलता। कहा कि यदि कानून इतना गलत है तो अब तक पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए। उन्होंने किसानों को धमकी देते हुए कहा था कि सुधर जाओ, वरना हम दो मिनट में सुधार देंगे।

यह है मामला

रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गांव बनवीर में कई योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम तय था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। बताया जा रहा है केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर जिस हेलीपैड पर उतरना था, वहां सुबह से ही किसानों ने काले झंडे लेकर धरना शुरू कर दिया।

काफी मनाने के बावजूद नहीं हट रहे थे। इस दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे की कार ने किसानों को रौंद दिया। इसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य किसान घायल हो गए।

BJP नेता ने आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ाई कार, 5 की मौत, किसानों ने फूंकी कार

https://youtu.be/Y4bZqHisuW4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *