डेली संवाद, लखनऊ
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. बघेल ने एक वीडियो ट्वीट करके लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मैं लखीमपुर खीरी नहीं जा रहा हूं.’उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।’
बता दें कि भूपेश बघेल सोमवार को ही लखनऊ आना चाहते थे पर प्रदेश प्रशासन ने लिखित आदेश जारी कर उनके हेलीकॉप्टर को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी और मंगलवार को जब वह लखनऊ पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया।
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी सीतापुर में हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि वह किसानों से मुलाकात किए बिना वापस लखनऊ नहीं जाएंगी। इसके पहले उन्होंने वीडियो बयान जारी किया। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि अभी तक किसानों को कुचलने वाला जेल से बाहर क्यों है?
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यूपी पुलिस का ड्रोन कैमरा है। सच्चाई ये है कि हमें पता भी नहीं कि ये ड्रोन है किसका? यहां खड़े अधिकारी और पुलिस कह रहे हैं। उन्हें कोई संज्ञान नहीं। डरी हुई भाजपा सरकार काम देखिए। प्रियंका गांधी को जिस कमरे में हिरासत में रखा गया है, उसके बाहर ड्रोन कैमरे से सरकार निगरानी कर रही है। भाजपा सरकार का किसानों की आवाज को कुचलने की कोशिश जारी है।







