लखीमपुर खीरी हादसे के पीड़ित परिवारों के समर्थन में पंजाब के CM चन्नी ने गांधी स्मारक पर किया शांतमय प्रदर्शन, कहा – डंडा राज की बजाय लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करो

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी की दुखदायक घटना की सख़्त निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि लोगों की आवाज़ दबाने के लिए डंडा राज लागू करने की बजाय लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान किया जाए।

यहाँ गाँधी स्मारक भवन में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट साथियों, विधायकों और पार्टी वर्करों के साथ शांतमयी प्रदर्शन करते हुए संकल्प लिया कि वह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों की ज्य़ादतियों के आगे झुकने वाले नहीं, क्योंकि भाजपा दहशत का राज कायम करके लोगों को डराना चाहती है।

लखीमपुर खीरी की निर्दयी घटनाओं की तुलना जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के साथ

लखीमपुर खीरी की निर्दयी घटनाओं की तुलना जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के साथ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में घटी यह घटना पहले बनाई गई थी और जानबूझकर भोले-भाले किसानों को कुचल दिया गया, जो कृषि कानूनों के खि़लाफ़ शांतमयी रोष प्रकट कर रहे थे। स. चन्नी ने कहा ऐसी कार्यवाहियों से किसानों के मनोबल को गिराने के लिए भाजपा के नापाक इरादे सफल नहीं होंगे, जो किसानों को संघर्ष के शांतमयी रास्ते से भटकाना चाहती है।

इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी को गिरफ़्तार कर लेने की आलोचना की, जो दुख की इस घड़ी में लखीमपुर खीरी के पीडि़त परिवारों को एकजुटता प्रकट करने के लिए उनको मिलने के लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी ज्य़ादतियों से कांग्रेस पार्टी और मज़बूत होकर उभरेगी, जिससे आखिर केंद्र में ही नहीं बल्कि बाकी राज्यों में भी भाजपा के शासन का अंत होगा।

लखीमपुर खीरी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना

मुख्यमंत्री ने केंद्र को सचेत करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के संदर्भ में हमारे नौजवानों को क्रांतिकारी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर ना किया जाए, जो इन्साफ लेने के लिए आखिर हमारे महान शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और उधम सिंह से प्रेरणा लेंगे। स. चन्नी ने केंद्र से अपील की कि इन कृषि कानूनों को तुरंत रद्द किया जाए, जिससे शांतमयी माहौल खऱाब ना हो और अमन-शान्ति, सद्भावना और भाईचारक सांझ को हर हाल में कायम रखना हम सभी की मुख्य जि़म्मेदारी बनती है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट किए और लोकतांत्रिक हकों की रक्षा के लिए राष्ट्रपिता से प्रेरणा लेने के लिए दृढ़ संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चण्डीगढ़ के यूथ कांग्रेस वर्करों के धरने में भी शामिल हुए और ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ के नारे लगाए।

किसानों को अपनी थार जीप से रौंदता चला गया मंत्री का लौंडा

https://youtu.be/m1iDk7Z6R5I

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किया गया नियुक्त Punjab News: जिला परिषद के अधीन ग्रामीण डिस्पेंसरियों में काम कर रहे कर्मचारियों का थामा हाथ Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस...