नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएगा। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं। अपने दौरे से ठीक पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, कुछ समय से देश के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है। किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनकी हत्या की जा रही है। भाजपा के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. इससे पहले उनकी जमीन छीनी गयी. कहा कि तीन नये किसान विरोधी कृषि कानून लाये गये. इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं।
राहुल ने कहा कि यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं. राहुल ने कहा कि प्रियंका को या मारपीट या जबरदस्ती से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हमें इसकी ट्रेनिंग है. राहुल ने कहा कि आप हमारे साथ जो कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता।
देश में लोकतंत्र के बदले तानाशाही है
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की जगह तानाशाही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि हम देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए दबाव डाल रहे हैं. आप उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करते हैं , राहुल ने कहा कि क्यों डिक्टेटरशिप क्यो हैं? इसके पीछे वजह है भयंकर चोरी है।
किसानों से चोरी हो रही है, छोटे और मंझोले व्यापारियों से चोरी हो रही है. आम जनता की जेब से चोरी हो रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं. राहुल ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप जिस तरह के सवाल पूछ रहे हैं उस तरह के सवाल लोकतंत्र में नहीं बल्कि तानाशाही में पूछे जाती है. उन्होंने कहा कि सब पार्टियों को नहीं रोका जा रहा है।
LIVE: लखीमपुर खेरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर प्रेस के साथियों से मेरी वार्ता। https://t.co/oUC4OA2bKf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि हम तीन लोग जा रहे हैं
सेक्शन 144 तब लागू होता है, जब 4 या फिर उससे ज्यादा लोग एक साथ हों। उत्तर प्रदेश में यह नए तरह की राजनीति है, जहां पीड़ित जेल के अंदर होते हैं और मारने वाले बाहर होते हैं। इससे पहले हाथरस कांड हुआ था और भाजपा के विधायक का भी रेप के मामले में नाम आया था। प्रियंका गांधी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भले ही यूपी सरकार ने उन्हें बंद कर लिया है, लेकिन यह मामला किसानों का है। इस दौरान राहुल गांधी मीडिया पर भी बरसते दिखे। उन्होंने कहा कि यह तो आपका काम है और उस जिम्मेदारी को आप लोग उठाते नहीं है। उल्टे आप लोग हमसे ही सवाल पूछते हैं कि राजनीति हो रही है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी आज यानी बुधवार को लखनऊ और फिर लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं, ताकि वह हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट सकें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाएगा।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिक दलों और पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख दल (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी दौरा करने की अनुमति दी जाए। मगर योगी सरकार ने अनुमति नहीं दी है।
किसानों को अपनी थार जीप से रौंदता चला गया मंत्री का लौंडा
https://youtu.be/m1iDk7Z6R5I