डेली संवाद, जालंधर
पंजाब मे नयी सरकार व नये मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के बीस दिन का कार्यकाल बीतने के बाद भी जालंधर शहर मे नशा तस्करी, लूटपाट, गुंडागर्दी की घटनाओं मे किसी प्रकार से कोई कमी नही होने के चलते आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के नेतृत्व मे सैंकड़ों लोगों ने पुतला फूंका।
जालंधर में नशे की मंडी से मशहूर काजी मंडी अमरीक नगर इलाक़े में लोगों ने इलाक़े व शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व बेखौफ होकर घुम रहे लुटेरों नशा तस्करों को पकड़ने मे नाकाम हो गई। पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी का पुतला फूंका।
इस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा ने कहा बेहद दुखदाई बात है कि पुरी दुनिया मे अपनी महान संस्कृति से मशहूर पांच दरिया की धरती पंजाब जो आज अपराधिक़ घटनाओं के चलते बदनाम हो गयी है। इस पवित्र धरती को राजनेताओं ने शहीदों की धरती पंजाब को नशो एवं आपराधिक धरती बनाया है। जिसके ख़िलाफ नौजवानों को आगे आकर आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।
नकेल कसने मे जिला पुलिस असफल
इस अवसर किशनलाल शर्मा ने कहा शहर मे राजनीतिक सरक्षण के चलते पंजाब पुलिस का सिर्फ जनता मे खौफ बना हुआ और हर रोज अपराध करने वाले अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है। जिस पर नकेल कसने मे जिला पुलिस असफल हो गयी है। इसी वजह से हर रोज महिलाओं से लूटपाट भी हो रही है।
इस मौके पर डॉ विनीत शर्मा, एडवोकेट अशोक सरीन, अजमेर सिंह बादल, गुरदेव देबी, धर्मपाल, नितिन बरोल, रोहित कौंडल, हिम्मत सिंह, शिव दुग्गल, टोनी सिंह, गुरदित्त सिंह, शिंदर सिंह, दविंद्र, राजिंदर शर्मा, अन्य मौजूद रहे।







