लखनऊ। शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुंचा, प्रतिनिधिमंडल यहां से लखीमपुर खीरी जाएगा। शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “सरकार के बच्चों के लिए अलग कानून है और गरीब किसान के लिए अलग कानून है इसलिए पांच दिन से कोई गिरफ़्तार नहीं हुआ।”
उधर, लखनऊ पहुंची अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में जो किसान नरसंहार हुआ वह बेहद पीड़ादायक है। सरकारों का दायित्व जनता को सुरक्षा मुहैया कराने का होता है लेकिन जब सरकार में बैठे लोग ही अन्नदाता की जान के दुश्मन बन जाये तो लोकतंत्र के लिए खतरा बढ़ जाता है।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अकाली दल किसानों के साथ है, उनके लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। उनके बेटे आशीष मिश्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अकाली नेता HARSUMRAT KAUR BADAL पहुंची LUCKNOW। Lakhimpur जाने पर विवाद
https://www.youtube.com/watch?v=rE_dijj04vc







