लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में जाते समय किसानों के विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। इस दौरान केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे के काफिल की गाड़ियों ने चार किसानों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद किसानों ने पीटकर चार अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले में केंद्रीयमंत्री के बेटे सहित कई पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। आईजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक जल्द ही आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिप्टी सीएम मौर्या के कार्यक्रम में बवाल
लखीमपुर खीरी में रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने और तिकुनिया में आयोजित दंगल में बतौर अतिथि शामिल हुए। इसका विरोध करने केलिए प्रदर्शन कर रहे किसानों की भीड़ काला झंडा दिखाने के लिए जुट गयी। काफिला दंगल समारोह में शामिल होने के लिए निकला तो भीड़ ने पथराव कर दिया। इस दौरान तेज रफ्तार काफिले गाड़ियों ने चार किसानों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद उग्र किसानों ने गाड़ियों में बैठे चार लोगों को घेरकर पीट दिया। उनकी भी मौत हो गई। इस मामले में मृतक किसानों के परिवारीजनों की तहरीर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा साहित कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं आशीष की तहरीर पर भी हत्या का मुकदमा अज्ञात किसानों पर दर्ज किया गया।
एडीजी व आईजी रेंज ने किया कैंप
इसके बाद लखीमपुर में आगजनी व प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। जिसकी लपटें राजधानी तक पहुंच गई। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी की तरफ रूख करन शुरू किया। मामले के कारण माहौल बिगड़ता देख प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना गोरखपुर का सरकारी दौरा रद कर लखनऊ वापस आ गये।
उन्होंने तत्काल एडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी लखनऊ जोन और आईजी रेंज लखनऊ को लखीमपुर में कैंप कर मामले को संवेदनशीलता के साथ देखने का निर्देश दिया। रविवार से ही लखीमपुर में कैंप कर रही आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा व उसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोर्ट में सरेंडर की तैयारी
वहीं सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए आशीष के करीबियों ने वकीलों से संपर्क किया है। उम्मीद है कि एक दो दिन के अंदर वह पुलिस से छिपकर कोर्ट में समर्पण कर देगा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम कचहरी के आसपास भी सक्रिय कर दी गई है।







