डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच पार्टी हाई कमान ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग 16 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा होगी। G-23 के नेता काफी समय से मांग कर रहे थे कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए।
इसे लेकर कुछ दिनों पहले कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी बुलाने की मांग की थी। सिर्फ सिब्बल ही नहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सोनिया गांधी को CWC की बैठक बुलाने की मांग करते हुए लेटर लिखा था।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रधानगी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू को लेकर कयासबाजी जारी है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस को कौन चला रहा है, पता ही नहीं चल रहा है। जिससे CWC की मीटिंग बुलाने की मांग भी उठी। इस दौरान पंजाब कांग्रेस में अभी तक घमासान जारी है।
सुखबीर बादल ने श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका, किसानों के मुद्दे पर क्या बोले
https://youtu.be/yp8zXnvJipQ