जालंधर नॉर्थ में हैनरी परिवार को बड़ा झटका, बेहद करीबी हितेश भारद्वाज साथियों सहित BJP में शामिल, भंडारी ने किया स्वागत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और विधायक बावा हैनरी के बेहद करीबी और जिला जालंधर शहरी कांग्रेस जनरल सचिव हितेश भारद्वाज आज कांग्रेस को अलविदा कहते हुए पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पंजाब भाजपा के सीनियर नेता केडी भंडारी को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देते हुए अपने दर्जनों साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

हितेश भारद्वाज और उनके साथी कमलजीत सिंह शरणदीप सिंह संजय सनी सागर कुमार नीतीश आदि ने आज पूर्व सीपीएस केडी भंडारी को आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देते हुए कहा कि जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र का विकास सिर्फ और सिर्फ केडी भंडारी के विधायक रहते हुए हुआ है।

भंडारी को क्षेत्र से विधायक बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे

हितेश भारद्वाज ने कहा पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने हमेशा ही विकास की राजनीति की है जबकि विरोधियों का काम क्षेत्र में मोहल्लो तक राजनीति फैलाना है हितेश भारद्वाज ने कहा जालंधर नॉर्थ के विकास तरक्की और खुशहाली को देखते हुए उन्होंने अपने साथियों सहित यह निर्णय लिया है कि 2022 में एक बार फिर से केडी भंडारी को क्षेत्र से विधायक बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

इस मौके पर भाजपा में शामिल होने के दौरान जिला भाजपा महासचिव राजीव ढींगरा, मंडल अध्यक्ष कुलवंत शर्मा, जितेंद्र जींद, रॉक्सी उप्पल, मनीष ठाकुर और जय महेंद्रु आदि ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर शामिल होने वाले सभी नौजवानों ने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी को यह विश्वास दिलाया कि जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने अपने कार्यकाल में किए हैं उन कामों को हर एक कोने तक पहुंचाने का काम वह लोग करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी में सभी नौजवानों को पूर्ण रूप से मान सम्मान दिया

तना विकास जालंधर नार्थ का केडी भंडारी ने करवाया है वह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है सभी नौजवानों ने केडी भंडारी को यह विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी लोग अपने परिवारों सहित पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें विधानसभा भेजेंगे और क्षेत्र को एक बार फिर से विकास तरक्की और खुशहाली की राह पर लेकर जाएंगे। इस मौके पर राजीव ढींगरा ने सभी नौजवानों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी नौजवानों को पूर्ण रूप से मान सम्मान दिया जाएगा।

पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के बाहर हंगामा, देखें LIVE

https://www.youtube.com/watch?v=b5pJUOplv5I&t=10s










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *