कुंडली बार्डर पर युवक की जघन्य हत्या की सनसनीखेज VIDEO वायरल, पावन स्वरूप के बेअदबी से जुड़ा मामला, वीडियो आपको विचलित कर सकता है

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। कुंडली बॉर्डर पर तरनतारन के युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निहंगों का पूरा कबूलनामा है। सभी निहंग कह रहे हैं, ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, सिंघु बॉर्डर पर इस पापी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। फौज ने इसका हाथ काट दिया और टांग भी काट दी है।’

वायरल हो रहे वीडियो में निहंग बता रहे हैं कि वह युवक रात के समय निहंगों के तंबू में आया था। जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया था। युवक गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर भागने लगा तो सेवादारों ने उसे पकड़ लिया। युवक निहंग के बाने में था। जब उसके कपड़े उतरवाए गए तो उसके सिर पर केश नहीं थे और उसने कछहरा पहना हुआ था। निहंगों ने उससे पूछताछ की। जब वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ तो पहले उसकी बाजू और फिर टांग काट दी गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

युवक बोला मेरा वध कर रहे हैं

वायरल वीडियो में युवक मरने से पहले खून से लथ-पथ तड़प रहा है और लोग उससे पूछ रहे हैं कि तू कौन है और कहां से आया था। उसे कबूल करने के लिए कहा जा रहा है कि उसने बेअदबी की है, लेकिन वह कहता है कि सच्चे पातशाह गुरु तेग बहादुर निहंगों को मेरा वध करने की आज्ञा बख्शें और मुझे अपने चरणों में स्थान दो। मैं कबूल करता हूं। निहंगों ने मेरा हाथ काटा है…इसके बाद वहां मौजूद लोग पूछते हैं, अपना नाम भी बता, कहां से आया है, किसने भेजा है, क्या करतूत की है।

कुंडली बार्डर पर हैवानियत। पंजाब के युवक की जघन्य हत्या, देखें वायरल VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=EiMk-BVDWhY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *