डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को कांग्रेस हाईकमांड ने दिल्ली बुलाया है। रंधावा और आशू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यह बुलावा उस वक्त आया है, जब पार्टी हाईकमांड ने हरीश रावत की छुट्टी कर उनकी जगह नए प्रभारी हरीश चौधरी को बना दिया।
कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दिल्ली रवाना होने से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ करीब पांच घंटे लंबी मीटिंग की है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में कई अहम फैसले होने हैं।
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस में पूरी तरह से ठन गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, उसके जवाब में कांग्रेस के मंत्री भी कैप्टन पर सियासी तीर चला रहे हैं।
कांग्रेसी MLA की गुंडागर्दी, भरी सभा में युवक को जमकर पीटा, देखें
https://youtu.be/vh0zBRNFtuk







