गंजेड़ी स्टार किड्स: Ananya Panday और Aryan Khan के बीच ‘गांजे का जुगाड़’, पढ़ें बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

मुंबई। Mumbai Drugs Case एनसीबी (NCB) ने ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) की अनन्या पांडे (Ananya Panday) संग हुइ व्हाट्एप चैट को आधार बनाकर एक्ट्रेस से पूछताछ की और उनके स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया. अनन्या पांडे ने कहा कि गांजा अरेंज करने की बात उन्होंने चैट में जोक में कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता वीड ड्रग्स को बोलते हैं. अनन्या पांडे के इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के लिए इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

एनसीबी के एक सोर्स ने मीडिया को बताया, आर्यन और अनन्या के बीच हुई चैट में एक प्वाइंट पर शाहरुख खान के लाडले ने वीड अरेंज करने के लिए कहा. अनन्या ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कर दूंगी.’ सवाल-जवाब के दौरान जब एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाई तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मजाक कर रही थीं. अनन्या ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं बता वीड एक ड्रग होता है।

गुड़िया भी पुड़िया लेती है

अनन्या पांडे के इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. यहां डालें एक नजर. सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के मीम बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसमें एक काफी पॉपुलर भी हो रहा है गुड़िया भी पुड़िया लेती है।

इन सबके अलावा एनसीबी को अनन्या के खिलाफ और कोई सबूत नहीं मिला जो ये साबित कर सके कि आर्यन खान को उन्होंने ड्रग्स अरेंज करके दिया है. व्हाट्सएप चैट को अच्छे से स्कैन करवाया गया है और कहीं भी इन दोनों स्टार किड्स के बीच मारिजुआना और वीड्स से रिलेटेड किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई है।

एनसीबी ने आर्यन खान को मुंबई क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था. पहले 5 दिनों तक आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में रखा गया और उसके बाद आर्थर रोड स्थित जेल में भेज दिया गया. आर्यन खान की जमानत अब तक दो बार खारिज कर दी गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होने वाली है।

कांग्रेसी MLA की गुंडागर्दी, भरी सभा में युवक को जमकर पीटा, देखें

https://youtu.be/vh0zBRNFtuk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *