दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन से आजाद हुआ मेलबर्न, न्यू ईयर पर भारी पड़ा ‘आजादी’ का जश्न, पढ़ें मेलबर्न से डेली संवाद की एडिटर वर्षा पंधेर की विशेष रिपोर्ट, देखें VIDEO

Daily Samvad
3 Min Read

वर्षा पंधेर, एडिटर
डेली संवाद, मेलबर्न (आस्ट्रेलिया)
मेलबर्न के लोगों को आखिरकार दुनिया के सबसे लंबे लॉकडाउन से राहत मिल गई है। ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया में कोरोना वायरस के भयानक प्रकोप के चलते लोगों को 262 दिनों तक घरों में कैद रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। आधी रात को जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो लोग अपने घरों की बालकनी में आए और शोर मचाकर इस पल का जश्न मनाया। चिल्लाते लोगों के बीच गाड़ियों के हॉर्न भी सुने जा सकते थे।

https://twitter.com/haydenww/status/1451173492301254660

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज इस हफ्ते प्रतिबंधों को खत्म करने पर सहमत हुए थे। राज्य ने अपना तय 70 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य भी गुरुवार को हासिल कर लिया। वैक्सीन लोगों की जिंदगी में उम्मीद की एक किरण की तरह आई है। दो सालों में छह सख्त लॉकडाउन के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि वे आम दिनों में वापस लौट सकते हैं और दोबारा अपने परिवार और दोस्तों से मिल सकते हैं।

आधी रात को रेस्तरां और बार पहुंचे लोग

लॉकडाउन खत्म होने का जश्न नए साल के जश्न जैसा था। रेस्तरां और बार ने रात 11:59 बजे अपने दरवाजों खोल दिए। खुशी से झूमते लोग जश्न मनाने के लिए देर रात रेस्तरां और बार में गए और गर्व से अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाया। इस खास मौके पर ग्राहकों का स्वागत करने के लिए स्टाफ ने खास तैयारियां पहले ही कर ली थीं। शहर का सबसे निंदनीय और विवादित प्रतिबंध रात 9 बजे का कर्फ्यू अब खत्म कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर अब खत्म हो चुका है। हालांकि फेस मास्क न पहनना अभी भी जल्दबाजी होगी क्योंकि वायरस के नए वेरिएंट के वापस आने का खतरा अभी भी बना हुआ है। मेलबर्न में लॉकडाउन भले खत्म हो गया है लेकिन कई तरह के प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। जिसमें सार्वजनिक कार्यक्रमों में मेहमानों की सीमित संख्या जैसे नियम शामिल हैं।

कांग्रेसी MLA की गुंडागर्दी, भरी सभा में युवक को जमकर पीटा, देखें

https://youtu.be/vh0zBRNFtuk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *