पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र बहाली को लेकर ऐक्शन कमेटी ने की मीटिंग, 29 अक्तूबर को होंगे चुनाव, डीसी को सौंपा मांगपत्र

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब प्रेस क्लब में 16 अक्तूबर को जनरल इजलास में हुई धक्केशाही के बाद नाजायज़ तौर से थोपे गए प्रधान सतनाम मानक को नकारने के बाद आज ऐक्शन कमेटी ने देश भगत यादगार हाल में एक मीटिंग की जिसे सुनील रुद्रा, सुरिंदर पाल, महाबीर सेठ, राजेश कपिल, निखिल शर्मा, संदीप साही, नरिंदर नन्दन, रमेश नय्यर, शैली अल्बर्ट, रमेश गाबा और अभिनन्दन भारती आदि ने सम्बोधित किया।

इसमें निर्णय लिया गया कि चुनावी प्रक्रिया तत्कालीन प्रधान लखविंदर जौहल द्वारा जारी संदेश के अनुसार जारी रहेगी और 29 अक्तूबर को चुनाव करवाये जाएंगे। मीटिंग के बाद 70 के करीब पत्रकार डीसी को मिलने गए जिनमें से सीनियर पत्रकारों ने डीसी के दफ़्तर में जाकर उन्हें इन चुनावों की धांधली के बारे में जानकारी दी।

डीसी ने सौंपी जांच

राजेश कपिल, सुनील रुद्रा और सुरिंदर पाल ने पंजाब प्रेस क्लब के इतिहास के बारे में और एजीएम की कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी।डीसी घनश्याम थोरी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और मामले की जांच हिमांशु जैन आईएएस अधिकारी को सौंप दी।

डीसी दफ़्तर के अंदर सीनियर पत्रकार संदीप साही, मेहर मलिक, परमजीत सिंह रंगपुरी, विनय पाल जैद, हरीश शर्मा, हैप्पी, जसपाल कैंथ, राजेश शर्मा, अमनदीप मेहरा, विकास मोदगिल और निशा शर्मा आदि मौजूद थे ।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *