डेली संवाद, नई दिल्ली
पंजाब कांग्रेस में कलह अभी जारी है। नई दिल्ली में आज हुए बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर से कहा है कि पंजाब में कुछ अधिकारियों को हटाना पड़ेगा, जिससे हम एजैंडे पर काम कर सकेंगे।
नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में कुछ अधिकारियों को हटाना पड़ेगा, जिससे हम अपने एजैंडे पर काम कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने बेअदबी का मुद्दा भी उठाया।
कांग्रेस पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर लड़ेगी
नवजोत सिद्धू ने कहा है कि जिस एजैंडे पर कांग्रेस काम करना चाहती है, उसमें कुछ अधिकारी आड़े आ रहे हैं। जिससे इन अधिकारियों को पहले हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस में कलह खत्म नहीं हो रहा है। भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस ने इस्तीफा ले लिया, लेकिन नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी में कुछ अफसरों की पोस्टिंग को लेकर मतभेद है।
पंजाब कांग्रेस में संकट
नवजोत सिंह सिद्धू और उनके समर्थकों ने तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह कर दिया और दावा किया कि पार्टी का 18 सूत्री एजेंडा पूरा नहीं हो रहा है। कई दौर की बातचीत के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री के जोरदार विरोध के बावजूद, कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख चुना।
इसके कुछ दिनों बाद कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने उनकी जगह पर दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था। हालांकि इसके कुछ दिन बाद सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।