डेली संवाद, जालंधर
काँग्रेस हमेशा अपने वर्कर का सम्मान करती है। एक छोटे से काँग्रेस कार्यकर्ता रमन जंगराल को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त करने पर AICC and PPCC का बहुत बहुत धन्यवाद किया। एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के महासचिव और सचिव के रूप में निम्नलिखित को तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही रमन जंगराल को अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर व पठानकोट ज़िले की 30 के करीब विधानसभाओं का इंचार्ज नियुक्त करते हुए इन जिलों में जल्द से जल्द सोशल मीडिया टीमों का गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति पर रमन जंगराल ने काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग के चैयरमैन रोहन गुप्ता, पीपीसीसी प्रधान सरदार नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री पंजाब सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पीपीसीसी जनरल सेक्रेटरी सरदार परगट सिंह, ऐआईसीसी सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर गौरव पान्धी, पीपीसीसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के पंजाब कॉर्डिनेटर सम्राट ढींगरा का एक छोटे से कार्यकर्ता को सम्मान देने के लिये धन्यवाद किया।
जालंधर में Leaf Consultancy ने छात्रों से की ठगी, 5.75 लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा दिया, पैसा वापस मांगने पर दफ्तर में छात्र को पीटा, पिता की दाढ़ी नोची, SSP हरप्रीत के नाम पर धमकी दी
https://youtu.be/Udty5hq-IMc







