पंजाब के Ex ADGP के बेटे के खिलाफ जालंधर में FIR, पढ़ें पूरा मामला

Daily Samvad
2 Min Read

fir police

रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के पूर्व एडीजीपी ईश्वर चंद्र शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा पर जालंधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 14 अगस्त 2020 को आरोपी और उसकी पत्नी के बीच चल रहे पुराने घरेलू विवाद की पेशी थी।

जिसके राजीनामें के दौरान एडवोकेट रमणीक सिंह शर्मा के चेंबर नंबर 370 A में आदित्य ने अपनी पत्नी के साथ हाथापाई करते हुए कपड़े फाड़ कर खूब हंगामा किया था और अपने तथा परिवार के खिलाफ चल रहे घरेलू को वापस लेने का दबाव बनाया था। मगर रितु सलारिया ने मौके पर थाना बारादरी को सूचित कर आदित्य शर्मा के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज करवाई थी।

कमिश्नर ने एफआईआर के दिये आदेश

इस केस में थाना बारादरी की ओर से 1 साल तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले की शिकायत रितु ने जालंधर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह से की और इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

जिसके तुरंत बाद एसीपी सेंट्रल बलविंदर इकबाल सिंह कहलों ने मामले की जांच कर आरोपी आदित्य शर्मा पुत्र पूर्व डीजीपी ईश्वर चंद्र शर्मा के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर नंबर 141 आईपीसी की धारा 195 ए 323, 341, 34, 3447, 448, 451 के तहत दर्ज कर ली गई, बता दें कि इससे पहले भी शिकायतकर्ता रितु की शिकायत पर आदित्य शर्मा के खिलाफ घरेलू विवाद को लेकर थाना गुराया में एफआईआर नंबर 91 आईपीसी की धारा 323, 498 ए 406, 509 के तहत पर्चा दर्ज किया गया था।

जालंधर में Leaf Consultancy ने छात्रों से की ठगी, 5.75 लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा दिया, पैसा वापस मांगने पर दफ्तर में छात्र को पीटा, पिता की दाढ़ी नोची, SSP हरप्रीत के नाम पर धमकी दी

https://youtu.be/Udty5hq-IMc















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *