अमेरिका में रहते एलमाेंड किंग नाम से पंजाब में फेमस … ब्रदर्स इनकम टैक्स के शिकंजे में, हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का हुआ खेल, अमृतसर से लेकर मुंबई, दिल्ली और यूपी में जारी है छापेमारी, कई हजार करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना/अमृतसर
पंजाब में एलमाेंड किंग नाम से फेमस ..ब्रदर्स के कई शहरों में दफ्तरों में इनकम टैक्स की दबिश जारी है। इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीम पंजाब के लुधियाना और अमृतसर, दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के शहरों में स्थित इन भाइयों के दफ्तरों में छापेमारी जारी है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। लुधियाना की मशहूर होलसेल मार्केट केसरगंज मंडी में ड्राई फ्रूट फर्म पर आईटी ने दबिश दी और फर्म के दस्तावेज खंगाले, जबकि इस दौरान फर्म के सभी दस्तावेज, कंप्यूटर व अन्य जरूरी चीजें कब्जे में ले ली गई। इसके साथ मार्केट में स्थित फर्म के गोदाम पर भी चेकिंग की गई।

आपको बता दें कि उक्त ड्राई फ्रूट विक्रेता पंजाब के नामी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं में शामिल है। उनकी ओर से देश व विदेश में सामान सप्लाई किया जाता है। इनकम टैक्स की स्टेट जॉइंट टीम द्वारा वीरवार सुबह 8 बजे फर्म पर रेड की गई, जो अभी तक जारी है।

… ब्रदर्स की है फर्म, हेड ऑफिस अमृतसर में

जानकारी के अनुसार, उक्त फर्म … ब्रदर्स की है। उक्त फर्म का हेड ऑफिस अमृतसर में स्थित है। जिसके चलते पता चला है कि फर्म की ओर काफी इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम भी किया जा रहा था। जबकि उनका देश व विदेश में भी सामान सप्लाई हो रहा है। हालांकि विभाग द्वारा इस संबंधी भी जांच की जा रही है।

उत्तर भारत की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट मार्केट मजीठ मंडी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लुधियाना की 6 सदस्यीय टीम ने एक ड्राई फ्रूट फर्म के ऑफिस में रेड की। टीम के साथ पुलिस भी थी, लेकिन उसे फर्म के अंदर जाने नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार, पंजाब की जानी-मानी ड्राई फ्रूट होलसेल विक्रेता फर्म है। इसकी ब्रांचें पंजाब भर में हैं। फर्म का मालिक कबड्डी विश्वकप मुकाबलों काे स्पांसर कर चुका है।

हवाला रैकेट से जुड़े होने की आशंका

अमेरिका में रहते एलमाेंड किंग नाम से फेमस भाइयों से भी व्यापारी के संबंध हैं। साथ ही व्यापारी अमृतसर के स्कूल का चेयरमैन भी है। एलमाेंड किंग भाइयों के कैलिफोर्निया स्टेट में हजाराें एकड़ बादाम के खेत हैं और फर्म व्यापार इन दोनों भाइयों के साथ करता है। बताया जा रहा है कि … ब्रदर्स हवाला के जरिए करोड़ों रुपए इधर-उधऱ कर रहे हैं। यही नहीं किसान आंदोलन के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई है।

जालंधर में Leaf Consultancy ने की ठगी, 5.75 लाख रुपए लेकर दिया फर्जी वीजा

https://youtu.be/Udty5hq-IMc




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar