तबादला एक्सप्रेस: अब 10 आईएएस, 9 आईपीएस, 92 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, पढ़ें नाम

Daily Samvad
5 Min Read

transfer

डेली संवाद, लखनऊ
सरकार ने 10 आईएएस, 9 आईपीएस, 92 पीपीएस अफसरों के तबादलों कर दिए हैं। आईएएस अफसरों में लखीमपुर और अमेठी समेत छह जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। लखीमपुरी खीरी की घटना के बाद वहां के डीएम अरविंद कुमार चौरसिया को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर मैनपुरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को भेजा गया है। वहीं, पुलिस विभाग में 9 एसपी, 29 एएसपी के तबादले किए गए हैं।

ललितपुर के डीएम दिनेश कुमार व हमीरपुर के डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सूडा में अपर निदेशक आलोक सिंह को ललितपुर और विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग चंद्रभूषण को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं, विशेष सचिव हथकरघा शेषमणि त्रिपाठी को अमेठी का डीएम बनाया गया है।

चार मुख्य विकास अधिकारी भी बदले

मैनपुरी के डीएम महेंद्र बहादुर की तरह अमेठी के डीएम अरुण कुमार भी सरकार की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उन्हें दूसरे जिलों की कमान सौंपी गई है। अरुण को मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव अविनाश कृष्ण सिंह मैनपुरी के डीएम होंगे। इसके अलावा चार मुख्य विकास अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

बदले गए 10 आईएएस अफसरों में चार मुख्य विकास अधिकारी भी हैं। निशा को मुख्य विकास अधिकारी बदायूं से उपाध्यक्ष बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, ऋषिराज को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मैनपुरी से मुख्य विकास अधिकारी बदायूं, ईशा प्रिया को मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ और प्रभास कुमार को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली बनाया गया है। मैनपुरी में मुख्य विकास अधिकारी की फिलहाल तैनाती नहीं की गई है।

63 डिप्टी एसपी समेत 101 पुलिस अफसर बदले

एसपी रैंक के अफसरों से लेकर डिप्टी एसपी रैंक तक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें सीओ स्तर के 63 अधिकारी हैं। कानपुर आउटर के एसपी अष्टभुजा सिंह को हटाकर अजीत कुमार सिन्हा को भेजा गया है। वे क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई प्रयागराज में तैनात थे। हाल ही में प्रमोशन पाए अपर पुलिस अधीक्षकों में से आठ को बृहस्पतिवार को तैनाती दी गई। बाकी चार को पहले ही तैनाती दी जा चुकी है।

इन आठ में से सात को गैर जनपद में भेजा गया है। अलीगढ़ में एएसपी अपराध राजेश कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, त्रिभुवन सिंह को जौनपुर से गोंडा, शशिकांत को एडीजी जोन लखनऊ कार्यालय से लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय, राम सेवक गौतम को एएसपी गोरखपुर से पुलिस उपायुक्त वाराणसी के रूप में तैनाती दी गई है।

29 एएसपी इधर से उधर

शासन ने बृहस्पतिवार को 29 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए। लखनऊ में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त पूर्णेंदु सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी, अयोध्या में एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण जौनपुर, लखनऊ में विजिलेंस में तैनात रविशंकर निम को गोरखपुर में एएसपी यातायात बनाया गया है।

वहीं, शैलेंद्र लाल को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एएसपी सिटी आजमगढ़, एसडीआरएफ में उप सेनानायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़ और एएसपी लोकायुक्त आलोक सिंह को एटीएस में एएसपी बनाया गया है।

अतुल कुमार सोनकर को अयोध्या

गाजियाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर को अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात स्वतंत्र कुमार सिंह को गाजियाबाद और विवेक रंजन राय को 27वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक बनाकर भेजा गया है।

इनके स्थान पर सीबीसीआईडी से जया शांडिल्य और कानपुर आउटर से पवन गौतम को लखनऊ में तैनाती दी गई है। लखनऊ ग्रामीण में तैनात नईमुल हसन को पीटीसी सीतापुर में तैनाती दी गई है।

जालंधर में Leaf Consultancy ने की ठगी, 5.75 लाख रुपए लेकर दिया फर्जी वीजा, देखें

https://youtu.be/Udty5hq-IMc















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *