डेली संवाद, जालंधर
सीवरेज पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क और पानी की लाइन तोड़ने के बाद ठेकेदार फरार हो गया है। जिससे शहर से सटे धोगड़ी इलाके में पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई ठप है। जिससे धोगड़ी समेत आस-पास के मोहल्ले और कालोनियों में पानी की किल्लत से हाहाकार मच गया है।
इलाके के कुलदीप सिंह लुभाना और अन्य लोग अपने खर्चे से किसी तरह से पानी की पाइप को जुड़वा रहे हैं। कुलदीप सिंह लुभाना ने बताया कि सीवरेज की लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क खोदी थी, इसके साथ ठेकेदार के कारिंदों ने पानी सप्लाई की पाइप भी तोड़ दी, जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गई।
विधायक, मेयर और अधिकारी नहीं सुनते
पिछले कई दिनों से विधायक, मेयर और नगर निगम के अधिकारियों से कहा जा रहा है, लेकिन ठेकेदार का अता-पता नहीं है। जिससे कई दिनों से सड़क खुदी पड़ी है, पानी की लाइन टूटने से सीवरेज और पीने वाला पानी एक साथ मिक्स हो रहा है। यही नहीं, इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।
कुलदीप सिंह लुभाना ने कहा है कि आस-पास के लोग गुस्से में है। जिससे ठेकेदार की खड़ी मशीने में तोड़फोड़ की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि इस काम को जल्दी से शुरू करवाया जाए, जिससे दीवाली से पहले हम लोगों को पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो इलाके के लोग नेशनल हाईवे जाम कर देंगे।
जालंधर में ठेकेदार की गुंडागर्दी, पानी की लाइन तोड़ी,सप्लाई बंद
https://www.youtube.com/watch?v=XIMubzlvcuA
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें