डेली संवाद, जालंधर
न्यू मॉडल टाऊन के साथ लगते लतीफपुरा व न्यू मॉडल टाऊन के बीच से गुजरती 120 फुटी सड़क पर हुए कब्जे को हटाने के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने पिछले दो साल में 20 से ज्यादा बार पुलिस कमिश्वर और डीसी को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन न तो डीसी की तरफ से मजिस्ट्रेट मुहैया करवाया जा रहा है और न ही पुलिस कमिश्वर की तरफ से पुलिस फोर्स। जिससे हर बार कार्रवाई स्थगित करना पड़ रहा है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि पिछले दो साल में करीब 20 से ज्यादा पत्र पुलिस कमिश्वर और डीसी को भेजी है। हर बार डीसी और पुलिस कमिश्वर से मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स मुहैया करवाने का कहा गया, लेकिन उन्हें न तो पुलिस फोर्स मिल रही है और न ही मौके पर कोई मजिस्ट्रेट आता है।
करोड़ों की जमीन पर कब्जा
दलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इसी महीने 12 अक्टूबर को पुलिस कमिश्वर और डीसी को पत्र लिख कर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने दीवाली का हवाला देकर इसे दीवाली तक टाल दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना जरूर होगी।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करीब 60 से 80 करोड़ रुपए की जमीन कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ। हालांकि कोर्ट ने इस जमीन को खाली करवाने का सख्त आदेश जारी किया है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अब दीवाली के बाद 400 से ज्यादा पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट के साथ अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई करेगा।
यह है मामला
न्यू मॉडल टाऊन के साथ लगते लतीफपुरा व न्यू मॉडल टाऊन के बीच से गुजरती 120 फुटी सड़क पर हुए कब्जे पर राजनीति हो रही है। इस पर पहले करवाई शुरू की गई तो कांग्रेस और अकाली दल के नेता इस कार्रवाई के खिलाफ खड़े हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि लतीफपुरा की सरकारी जमीन खाली करवाने के लिए कोर्ट ने आदेश जारी किया।
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें