दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे लूट की कोशिश हुई है। सुबह अचानक दफ्तर में लुटेरों ने लूट की कोशिश की। इस दौरान लुटेरों मने मैनेजर को गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात के दौरान पास के बैंक के गार्ड ने जवाबी गोली चलाई, जिससे दो लुटेरे फरार हो गए जबकि एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10:30 बजे तीन लुटेरे मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में घुसे। वहां उन्होंने गन प्वाइंट पर सभी को बंदी बना लिया और लूट करनी शुरू कर दी। इस दौरान मैनेजर को गोली मारी। जिससे पास के बैंक के गार्ड ने बाहर से गोली चला दी। इससे लुटेरे भागने लगे। लोगों ने एक लुटेरे को दबोच लिया।
जालंधर में Leaf Consultancy ने की ठगी, 5.75 लाख रुपए लेकर दिया फर्जी वीजा
https://youtu.be/Udty5hq-IMc







