मुख्यमंत्री, निकाय मंत्री और चीफ सैक्रेटरी का आदेश डस्टबिन में, निगम अफसर ने खड़े होकर करवाई अवैध कामर्शियल का निर्माण, शटर लगाने के बाद बाहर से चुनवाई दीवार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कुछ महीने पहले नवजोत सिद्धू ने जिस कामर्शियल निर्माण को अवैध बताकर डिच चलवा दी थी, जालंधर नगर निगम के अधिकारी अब उस पर मेहरबान हो गए हैं। मेहरबान हुए अधिकारी उक्त कामर्शियल निर्माण को फिर से शुरू करवा दिया है। जिससे रातों रात और छुट्टी वाले दिन वहां दुकानें बन गई हैं। इसकी शिकायत के एक हफ्ते बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज इस कामर्शियल निर्माण में शटर लगाकर बाहर से दीवार खड़ी की गई है।

जालंधर सैंट्रल विधानसभा हलके में हो एक के बाद एक कई अवैध निर्माण हो रहा है। लाडोवाली रोड पर बीएसएफ चौक से पहले गुरुनानक पुरा रोड मुड़ते ही कामर्शियल निर्माण किया गया है। इसकी एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, स्थानीय निकाय मंत्री ब्रहम मोहिंदरा, चीफ सैक्रेटरी, नगर निगम के कमिश्नर से लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज यहां शटर लगाकर उसके बाहर दीवार चुनवा दी गई है। चर्चा है कि इसके लिए एक नेता ने मोटी फीस हासिल की है।

सीएम और मंत्री से शिकायत

इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय, चीफ सैक्रेटरी, स्थानीय निकाय मंत्री और नगर निगम के कमिश्नर से शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक इस अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हद तो यह है कि लाखों रुपए डील कर अफसर इन अवैध निर्माणों पर पूरी तरह से मेहरबानी दिखा रहे हैं। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Navjot Sidhu ने जिसे अवैध बताकर डिच चलवाई, निगम अफसर लाखों लेकर फिर काम शुरू करवाया

https://youtu.be/hLTXkA2hXNs




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar