परिवहन मंत्री राजा वड़िंग ने बठिंडा बस अड्डे का किया औचक दौरा, बिना टैक्स का भुगतान किए चलाई जा रही तीन बसें बन्द की

Daily Samvad
3 Min Read
Amarinder Singh Raja Warring

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के परिवहन मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग द्वारा आज बठिंडा बस अड्डे का औचक दौरा करके प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने बस अड्डे में साफ़-सफ़ाई, पीने के लिए पानी वाले आर.ओ. सिस्टम, बस अड्डे में मौजूद दुकानों और शैचालयों की चैकिंग की और जनरल मैनेजर रमन शर्मा को आदेश दिए कि बस अड्डे की साफ़-सफ़ाई की तरफ़ और अधिक ध्यान दिया जाए और बस अड्डे के अंदर लगी हुई दुकानों/स्टॉलों को निर्धारित जगह तक सीमित रखना सुनिश्चित बनाया जाए।

परिवहन मंत्री के नेतृत्व में आर.टी.ए. बठिंडा बलविन्दर सिंह और जनरल मैनेजर पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू रमन शर्मा द्वारा बस अड्डे में बसों की चैकिंग के दौरान बिना टैक्स का भुगतान किए ग़ैर-कानूनी रूप से चलाई जा रही तीन बसें, जिनमें से दो ऑरबिट एविएशन और एक मालवा ट्रांसपोर्ट कंपनी से सम्बन्धित है, को मौके पर ही बंद कर दिया गया।

करीब 300 बसें बंद की जा चुकी हैं

श्री राजा वड़िंग ने बताया कि राज्य के अंदर अब तक ग़ैर-कानूनी ढंग से और बिना टैक्स का भुगतान किए चलाई जा रहीं करीब 300 बसें बंद की जा चुकी हैं, जिनमें से 35 बसें बठिंडा जि़ले से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि जब बस ऑपरेटर सवारी से टिकट के रूप में बनता टैक्स वसूल रहे हैं तो वह सरकार का टैक्स का भुगतान करने से क्यों कतराते हैं। उन्होंने बस ऑपरेटरों से आग्रह किया कि बिना टैक्स का भुगतान किए कोई भी बस न चलाई जाए।

परिवहन मंत्री द्वारा पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू के कर्मचारियों के संगठनों के साथ भी बातचीत की गई और उनको आश्वासन दिया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और नई भर्ती रेगुलर तौर पर ही की जाएगी। पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू के कर्मचारियों द्वारा अपनी मुश्किलें बताने पर परिवहन मंत्री ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों को कर्मचारियों की मुश्किलों का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए।

CM बने गोलकीपर, खेल मंत्री ने दागे गोल, देखें हाकी मैदान में अनोखा खेल

https://youtu.be/4jsOXPAZCN0

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *