डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस दयोल ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया। उन्होंने प्रेस के नाम जारी पत्र में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू न केवल पंजाब की ही कांग्रेस सरकार बल्कि एडवोकेट जनरल के आफिस के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं। उनके लगातार दिये जा रहे बयान पंजाब सरकार के नशों से जुड़े मामलों और बेअदबी के मामले में अड़चन पैदा कर रहे हैं जिससे न केवल पटरी से गाड़ी उतर रही है बल्कि न्याय की आस में बैठी जनता को भी ठेस पहुंच रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू अपने राजनीतिक फायदे के लिए व अपने विरोधियों पर दबाव बनाने के मकसद से मीडिया व पबिलक प्लेटफार्म पर लगातार गलतबयानी कर रहे हैं। यह कांग्रेस पार्टी को अपने निहित स्वार्थ के लिए बर्बाद कर रहे हैं और पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं। आगामी पंजाब विधानसभा के चुनावों में अपने स्वार्थी व निहित राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए एडवोकेट जनरल, पंजाब के आफिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
भले ही यह बयान एडवोकेट जनरल एपीएस दयोल की ओर से जारी किया गया हो लेकिन राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि चूंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब सीधे सीधे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को निशाने पर ले रहे हैं लिहाजा एडवोकेट जनरल आफिस की ओर से उन्हीं के कहने पर यह प्रतिक्रिया जारी हुई है।
Navjot Sidhu ने इस्तीफा वापस लिया। DGP और AG को हटाने पर अड़े
https://youtu.be/mIqUfOMw_LE
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें