पंजाब के इंडस्ट्रियलिस्ट्स और कारोबारियों की ‘गांधीगिरी’, बीच रोड इकट्ठे होकर गाया भजन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना
कोरोना की मार से डगमगाती इंडस्ट्री अब महंगाई की चौतरफा मार से आर्थिक पटरी से उतरने के कगार पर है, ऐसे में कारोबारी आंदोलन पर उतर आए हैं | उन्होंने शनिवार को पांचवे दिन भी गिल रोड पर स्थित यूसीपीएमए भवन के आगे रोष धरना जारी रखा। इस दौरान कारोबारियों ने रामधुन गाकर कारोबारीऔ ने रामधुन गाकर गांधीगिरी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।

साथ ही धरना स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सबसे पावरफुल ग्रह मंत्री अमित शाह, राम चन्दर प्रकाश सिंह स्टील मंत्री की तस्वीरों पर टिकल लगाकर व्यंग भी कसे। धरने की अगुवाई कर रहे कारोबारी नेताओं ने अपनी मांगें दोहराते रोष व्यक्त किया कि सरकार की नीति और नियत साफ़ नहीं है।

पैट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

चुनावी चिंता के चलते अब कहीं जाकर पैट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है, जबकि इंडस्ट्री समेत आम लोग इसके चलते बढ़ी महंगाई से बेहाल हो चुके थे। इससे यह भी साबित हो गया की सरकार महंगाई को केवल चुनावी नज़रिये से देख रही है।

उन्होंने सवाल किया कि जब पैट्रोल डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाने का रास्ता निकाला जा सकता है तो स्टील समेत अन्य कच्चे माल की बेलगाम होती कीमतें क्यों नहीं काबू की जा सकती ? प्रधान मंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी बार बार दावा करते थे कि देश में हर चीज़ की कमान पी एम के हाथ में होती है, फिर भला महंगाई पर केंद्र सरकार लगाम क्यों नहीं कस सकती है।

केदारनाथ मंदिर के कपाट आज से हुए बंद, जानें अब कब खुलेंगे

https://youtu.be/4L5tNORXtn8

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *