जालंधर के महाठगों पर मेहरबान है पुलिस: करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले होटलियर गौरव चोपड़ा, वासल के मालिक राम प्रकाश वासल, पत्नी राज वासल, बेटे महेश वासल के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में महाठगों पर पुलिस मेहरबान हैं। ताना पतारा में काटी गई अवैध कालोनी की दोबारा अन्य लोगों के नाम पर रजिस्ट्री करवाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस अधिकारी अजय गांधी द्वारा की गई जांच के बाद बहुचर्चित कारोबारी होटलियर एवं राघा मोटर्स के मालिक गौरव चोपड़ा व वासल माल के मालिक राम प्रकाश वासल तथा उनकी पत्नी राज वासल व बेटे महेश वासल निवासी दसूहा होशियारपुर के खिलाफ केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

जालंधर पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है। जालंधर के वासल माल ओर पैटल बैंकवट के पार्टनर राम प्रकाश वासल ओर उनके बेटे महेश वासल को गिरफ़्तार करने में पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही। गरीब जनता के लाखों रुपए ऐंठकर गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा कर कईयों के साथ फ्राड करने वालों पर पुलिस आखिर मेहरबान क्यों है।

राम प्रकाश वासल को गिरफ़्तार नहीं कर रही है पुलिस

महेश वासल ओर राम प्रकाश वासल की गिरफ़्तारी में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं नए पुलिस कमिश्नर पर ठगी के शिकार हुए लोगों को भरोसा है कि जल्द ही आरोपियो की गिरफ़्तारी दिखाएँगे। बताया जा रहा है कि जब से केस दर्ज हुआ है तब से पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है अब इसके पीछे राजनीतिक दबाव के कारण बताया जा रहा है।

इस मामले में अब बड़े स्तर के अधिकारियों के साथ आरोपी सेटिंग करने में लगे हैं अधिकारियों के खासम खास लोगों से अप्रोच किया जा रहा है ताकि इस केस को रद्द करवाया जा सके बहरहाल एसएसपी दफ्तर में चर्चा है कि शहर की एक बड़ी लाबी इन आरोपियों को शेल्टर देने में लगी है। जिनमें कई राजनीतिक समेत पावरफुल बिजनेसमैन भी शामिल है।

उधर गौरव चोपड़ा व रामप्रकाश वासल के खिलाफ शहर की एक लाबी एक बड़ी पार्टी के बड़े नेता पर दबाव बनाने में लगी है कि नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाई जाए हालांकि उक्त नेता जिस पार्टी से संबंध रखता है उसे पार्टी से हाल ही में दरकिनार कर घर बैठाया गया है।

यह है मामला

थाना पतारा में एफआईआर नंबर 18 के तहत 420, 427 पुडाएक्ट में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद एक पीड़ित द्वारा पुलिस को दी शिकायत में उक्त आरोपियों पर अवैध कॉलोनी काटने का आरोप लगाया था। इसके बाद उक्त कॉलोनी में प्लाट बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस शिकायत की जांच अब डीएसपी आदमपुर आईपीएस अजय गांधी के पास पहुंची तो पता चला कि जमीन का सौदा संयोगिता देवी के साथ हो चुका है।

इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री रामप्रकाश वासस उनकी पत्नी राज वासल व बेटे महेश वासल के नाम पर करवा दी गई। 8 कनाल रकबे में काटी गई इस अवैध कॉलोनी में रामप्रकाश वासल द्वारा नक्शे के मुताबिक निकाली गई सड़क को बंद कर दिया गया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मामले में गत 18 फरवरी को थाना पतारा में एफ आई आर दर्ज की गई जिसके मुताबिक अवैध कॉलोनी के मामले में वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, हरविंदर सिंह कोहली व परमिंदर सिंह पर मामला दर्ज हुआ था।

Navjot Sidhu ने इस्तीफा वापस लिया। DGP और AG को हटाने पर अड़े

https://youtu.be/mIqUfOMw_LE

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *