यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 16 लाख आवेदकों को ढाई घंटे में देना होगा 200 प्रश्नों का उत्तर, पढ़ें दिशा-निर्देश

Daily Samvad
3 Min Read

विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड एसआई के 9534 पदों पर परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर चुका है। प्रदेश के कई जिलों में भर्ती के लिए कड़ी निगरानी में परीक्षा होगी। इन पदों में आवेदन करने वाले करीब 16 लाख उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक तीन पालियों होनी तय है। यूपी पुलिस एसआई के 9,534 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह एग्जाम 12 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगा। परीक्षा में बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तरीका बदला गया है। जिसमें ढाई घंटे के पेपर में 200 सवालों के जवाब आवेदकों को देना होगा। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस में लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए होने वाली आनलाइन लिखित परीक्षा की प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिन पर कुल 400 अंक दिए जाएंगे।

आनलाइन लिखित परीक्षा आब्जेक्टिव होगी

बोर्ड के अनुसार आनलाइन लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (आब्जेक्टिव) होगी, जिसके लिए 2.30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सामान्य हिन्दी व कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 50, सामान्य जानकारी व सामयिक विषय के 50, संख्यात्मक योग्यता परीक्षा व मानसिक योग्यता परीक्षा के 50 तथा मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि परीक्षा व तार्किक परीक्षा के 50 प्रश्न होंगे।

इस प्रकार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम 400 अंक तय किए गए हैं। प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक और कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिए जाएंगे। इनमें से अभर्थी को सही उत्तर चुनकर आनलाइन भरना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित हैं। किसी गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। सामान्य हिन्दी को छोड़कर सभी विषय के सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे।

एक पद पर 168 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूपी एसआई के 9,534 पदों की इस भर्ती में लगभग 16 लाख उम्मीदवारों के आवेदन करने की जानकारी सामने आ रही है। यदि इस अनुमानित आंकड़े को ही सत्य मान लिया जाए तो ऐसे में इस लिखित परीक्षा में पदों की कुल संख्या के हिसाब से प्रति एक वैकेंसी पर 167-168 उम्मीदवारों के शामिल होने का आंकड़ा निकलकर सामने आता है। हालांकि इस अनुमानित आंकड़े में बदलाव भी संभव है।

पढ़ें दिशा-निर्देश

 

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *