डेली संवाद, जालंधर
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जहां सरकारी पैसे के बचाव के लिए लगातार फैसले कर रहे हैं, वही जालंधर में नगर निगम के कमिश्नर करुणेश शर्मा और मेयर जगदीश राज राजा सरकारी पैसों से हो रहे दोयम दर्जे के काम को रोक पाने में असफल रहे हैं।
हैरानी तो इस बात की है कि रात के अंधेरे में बिना किसी साफ-सफाई और इंजीनियर के ही ठेकेदार के कारिंदे सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक काम सेंट्रल हलके के गुरु नानक पुरा भारत नगर में देखने को मिला है।
रात के अंधेरे में लीपापोती
यहां रात के अंधेरे में ठेकेदार के कारिंदे सड़क पर लीपापोती का काम कर रहे हैं। करोड़ों रुपए से बनने वाली सड़क पर ठेकेदार लीपापोती करने में जुटा है।
नियमानुसार सड़क निर्माण के समय मौके पर जूनियर इंजीनियर के साथ बेलदार और कोई नगर निगम का इंजीनियर होना जरूरी होता है लेकिन यहां रात के अंधेरे में घटिया मटेरियल से सड़क बनाई जा रही है।
घटिया निर्माण मिला तो करेंगे कार्रवाई
उधर नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर रजनीश डोगरा ने कहा है की रात के अंधेरे की दिक्कत नहीं है। सड़क बनाने में 16 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान होना चाहिए। अगर फिर भी रोड निर्माण में कोई गड़बड़ी की गई है, घटिया मेटेरियल लगाया गया है तो इसकी जांच करेंगे और संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।








