डीएम – एसपी ने सदर तो आयुक्त व डीआईजी ने तरबगंज में की जनसुनवाई, गैरहाजिर थाना प्रभारियों के वेतन काटने के आदेश

Daily Samvad
6 Min Read

सदर में विधायक प्रतीक भूषण भी पहुंचे, तरबगंज में सीडीओ ने की अध्यक्षता। दो फरियादियों को विधायक व डीएम ने आधे घंटे में दिलाई खतौनी

विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
दीपावली पर्व के कारण स्थगित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को जनपद की चारों तहसील मुख्यालयों पर हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में हुआ जहां पर विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो थानाध्यक्ष कोतवाली इटियाथोक, कोतवाली देहात, खरगूपुर, धानेपुर तथा थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार गैरहाजिर मिले। डीएम ने गैर हाजिर सभी थाना प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।

दोनों फरियादियों की खतौनी बनवा दी

जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान ग्राम छाछपारा निवासी जगन्नाथ व इटियाथोक निवासी जर्नादन ने विधायक व डीएम को बताया कि वे खतौनी बनवाने के लिए विगत काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा है परन्तु उसकी खतौनी नहीं बन सकी। डीएम ने आधे घंटे के अंदर दोनों फरियादियों की खतौनी बनवा दी। विधायक सदर ने स्वयं अपने हाथों से दोनों फरियादियों को खतौनी की नकल प्रदान की।

डीएम ने लंबित सभी शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारण  करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मा0 मुख्यमंत्री जी व मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए

उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए तथा प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए वे अपने विभागों में कार्यरत सभी कार्मिकों को कोविड की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पात्र कार्मिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान में एएसपी शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, डीपीआरओ, बीएसए, डीएसओ, डीआईओएस, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

आयुक्त ने तरबगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

आयुक्त देवीपाटन मंडल एस0वी0एस0 रंगाराव ने संपूर्ण समाधान दिवस के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में आज तहसील तरबगंज पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के राशन वितरण में अनियमितता, चक मार्ग, आबादी की जमीन तथा निजी भूमि पर हुए अवैध कब्जों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

आयुक्त तथा उप पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तत्परता के साथ निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने विकासखंड वजीरगंज के बद्री प्रसाद पांडे पुत्र रघुवर दयाल पांडे की शिकायत कि चक मार्ग संख्या- 512 पर विपक्षीगण द्वारा तंबाकू के पौधे लगाए जाने तथा तरबगंज के प्रेम् कुमार सिंह की शिकायत कि उनके खाते की भूमि पर बने नाले को हटाने की कार्यवाही न होने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देशित किया कि वे जांच कर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

प्रकरणों की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें

समाधान दिवस में चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतों पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी ऐसे प्रकरणों की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने तरबगंज के कन्हैया लाल द्वारा यह शिकायत किए जाने पर कि आदेश पारित होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा छप्पर आदि डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है, के प्रकरण में भी तत्काल जांच के निर्देश दिए।

ग्रामसभा भैरमपुर के माता प्रसाद द्वारा यह शिकायत की गई कि उनके सहखातेदार विपक्षीगण उनके भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं तथा मना करने पर मारपीट व जानमाल की धमकी देते हैं, इस पर भी आयुक्त ने उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देशित किया कि प्रकरण में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये

इस अवसर पर विकासखंड नवाबगंज के धर्मेंद्र पुत्र छेदी द्वारा ग्राम सभा परसापुर के प्रधान द्वारा कोटेदार से खाद्यान्न अपने सहयोगियों में बटवाने तथा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की शिकायत पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी लोगों के समस्याएं व शिकायतों की सुनवाई की तथा उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज श्री कुलदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी तरबगंज आकाश सिंह तथा तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *